लुधियाना में बड़ा Action, 7 इमारतों को किया सील
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 07:39 PM (IST)

लुधियाना: नगर निगम की बिल्डिंग शाखा ने बुधवार को हैबोवाल और बिंद्रावन रोड पर बनी 7 अवैध इमारतों को सील कर दिया है। इसके साथ ही, जोन-बी के तहत आने वाले सूफियां चौक के पास बंटी ढाबा के नजदीक बनी एक इमारत का गैरकानूनी हिस्सा भी गिरा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार की गई है। जोन-डी की बिल्डिंग शाखा के अधिकारियों ने कहा कि इन इमारतों में पार्किंग के नियमों का उल्लंघन किया गया था, जिस कारण यह कार्रवाई जरूरी हो गई।
नगर निगम के कमिश्नर आदित्य डेचलवाल के निर्देशों पर यह नियमित कार्रवाई की जा रही है ताकि शहर में अवैध निर्माण पर रोक लगाई जा सके। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे निर्माण शुरू करने से पहले निगम से बिल्डिंग प्लान की मंजूरी जरूर लें। अगर कोई बिना मंजूरी के निर्माण करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here