Ludhiana: विधायक और नगर निगम का Action, पुल का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 08:23 PM (IST)

लुधियाना: शहर की जीवनरेखा कहे जाने वाले जगराों पुल को मजबूत और नया रूप देने के मकसद से लुधियाना सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने शनिवार को पुल और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। पंजाब सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य राहुल वर्मा, सुपरवाइजिंग इंजीनियर राहुल गगनेजा समेत अन्य अधिकारी भी इस निरीक्षण में मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुल की रिटेनिंग वॉल (सपोर्टिंग दीवार) के आसपास उगी जंगली झाड़ियां और पेड़ देखकर चिंता जताई। यह भी पाया गया कि चूहे पुल की दीवारों में छेद कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को झाड़ियां और पेड़ हटाने और पुल (विश्वकर्मा चौक की ओर) के पास आर.सी.सी. रिटेनिंग वॉल बनाने का प्रोजेक्ट शुरू करने के आदेश दिए गए। साथ ही पुल की सड़कों (विश्वकर्मा चौक की तरफ) को चौड़ा करने की संभावना पर भी विचार करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, नगर निगम कमिश्नर डेचलवाल ने पुल पर सेंट्रल वर्ज और क्रैश बैरियर की मरम्मत या उन्हें दोबारा बनाने के आदेश दिए। अधिकारियों को यह भी कहा गया कि ट्रैफिक लाइट के पास पुल पर पानी भरने की समस्या का स्थायी समाधान निकालें, क्योंकि इससे सड़क खराब हो जाती है।

सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले पुल की हालत पर चिंता जताई थी। उसी के बाद शनिवार को यह निरीक्षण किया गया और पुल को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए गए। विधायक अशोक पराशर और सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली राज्य सरकार पूरे पंजाब में टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है और शहर में अच्छी गुणवत्ता वाला इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए वचनबद्ध है।

इसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने रेलवे स्टेशन के पास सड़क धंसने की जगह का निरीक्षण किया और लोगों को राहत देने के लिए मरम्मत का काम तेजी से करने के आदेश दिए। उन्होंने चांद सिनेमा पुल के पास बने स्टैटिक कंपैक्टर साइट का भी निरीक्षण किया और उसके सही तरीके से काम करने के निर्देश दिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News