Ludhiana: गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 95 चालान जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 09:26 PM (IST)

लुधियाना: नगर निगम की टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में आज सख्त कार्रवाई करते हुए सफाई न रखने वाले 95 रेहड़ी-फड़ी वालों के चालान किए। ये चालान इसलिए किए गए क्योंकि उन्होंने अपने ठेले के पास कचरा फेंका था या डस्टबिन नहीं रखा था।

इस महीने की शुरुआत में नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचवाल ने आदेश दिया था कि सभी रेहड़ी-फड़ी वाले अपने ठेले के पास साफ-सफाई रखें और डस्टबिन का इस्तेमाल करें। अगर कोई ऐसा नहीं करेगा, तो उस पर 2000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। बार-बार नियम तोड़ने वालों पर एफ.आई.आर. भी हो सकती है।

रेहड़ी-फड़ी वालों को कहा गया है कि रात को काम खत्म होने के बाद कचरा नगर निगम की कूड़ा गाड़ी को दें या तय जगह (ट्रांसफर स्टेशन) पर डालें। उन्हें कचरा जलाने, थूकने, सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करने और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से भी मना किया गया है।

नगर निगम की चारों ज़ोन की सफाई और तहबाज़ारी टीमों ने मिलकर 95 चालान किए। ज़ोन A में 10, ज़ोन B में 20, ज़ोन C में 23 और ज़ोन D में 42 चालान किए गए।

यह चालान इन इलाकों में किए गए: दुग्गरी, मल्हार रोड, डंडी स्वामी चौक, लोधी क्लब रोड, गिल रोड, ग्यासपुरा, क्वालिटी चौक, पुरानी सब्ज़ी मंडी, सलेम टाबरी, जनकपुरी, मेट्रो रोड, जमालपुर और ताजपुर रोड। टीमों ने प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग के लिए भी चालान किए।

कमिश्नर डेचवाल ने कहा कि ये आदेश शहर को साफ रखने के लिए दिए गए हैं। नगर निगम सफाई के लिए मेहनत कर रहा है, लेकिन लोगों और रेहड़ी-फड़ी वालों को भी मदद करनी चाहिए। जो लोग साफ-सफाई में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ अभियान लगातार चलाया जाएगा। ज़रूरत पड़ी तो उन पर कानून के अनुसार एफ.आई.आर. भी की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News