Ludhiana : जिले में नहीं थम रहा कोरोना,  इतने मरीज और आए सामने

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 11:37 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : महानगर में कोरोना के 2 नये मरीज सामने आए हैं। दोनों मैरिज शहरी इलाकों के रहने वाले हैं। इनमें से एक की आयु 23 जबकि दूसरे की 20 वर्ष बताई जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में कोरोना के 104 मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जिले में कोरोना के छिटपुट मरीज सामने आने के बावजूद लोगों को एहतिहात बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सामने आए मरीजों में से 97 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में 7 एक्टिव मरीज रह गए हैं। इनमें से पांच मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News