Ludhiana: जिला प्रशासन की लोगों को चेतावनी! हरगिज न करें यह काम
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:26 PM (IST)

लुधियाना: हाल ही में बनी बाढ़ जैसी स्थिति के कारण सतलुज नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है और धारा भी अत्यधिक तेज़ हो चुकी है। इस परिस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से विशेष अपील की है कि वे किसी भी स्थिति में नदी के किनारे जाने या उसमें मूर्ति विसर्जन करने से बचें।
लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा कि सतलुज नदी में इस समय बेहद ख़तरनाक बहाव है, जो लोगों की जान के लिए बड़ा जोखिम बन सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से निवेदन किया है कि मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में प्रवेश न करें। डीसी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here