छोटी-सी चिंगारी के साथ मचा हड़कंप, 1 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ा 'आग का गोला'
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:27 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): स्थानीय कस्बे लाडोवाल में पराली से भरी एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई। दमकल विभाग को सूचना देने के बजाय, चालक जलती हुई ट्रॉली को 1 किलोमीटर दूर एक वर्कशॉप ले गया ताकि आग पर काबू पाया जा सके। इस दौरान सड़क पर आग की ऊंची-ऊंची लपटें भी उठती दिखाई दीं।
ऐसा करके ट्रैक्टर चालक ने कई लोगों की जान जोखिम में डाल दी। वर्कशॉप पहुंचते ही उसने अपने ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर दिया। इससे ट्रैक्टर तो बच गया लेकिन ट्रॉली पूरी तरह जल गई। लोग बाल्टियों से पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश करते रहे।
लोगों ने बताया कि जब ट्रैक्टर ट्रॉली पराली लादकर खेतों से निकल रही थी, तो वह लटके हुए बिजली के तारों से टकरा गई और बिजली की स्पार्किंग के कारण पराली में अचानक आग लग गई। लोगों की करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पराली में लगी आग पर काबू पाया जा सका। वहीं, लाडोवाल थाने की पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी गई। आग लगने के कारण लाडोवाल से नूरपुर बेट जी.टी. रोड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई लोगों का कहना था कि अगर जलती हुई ट्रैक्टर ट्रॉली किसी मकान या दुकान से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

