अब नहीं खाने पड़ेंगे सिविल अस्पताल के चक्कर, सिर्फ 1 घंटे में होगा...
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:48 AM (IST)

लुधियाना (राज): हथियार का लाइसेंस बनवाने से पहले होने वाला अनिवार्य डोप टैस्ट अब लोगों के लिए सिरदर्द नहीं रहेगा। सिविल अस्पताल में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है जिसके तहत अब डोप टैस्ट की पूरी प्रक्रिया सिर्फ एक घंटे में पूरी होगी। पहले मरीजों को पूरे दिन अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
नवनियुक्त एस.एम.ओ. डॉ. अखिल सरीन ने अस्पताल की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए डोप टैस्ट के लिए नई तकनीक और सिस्टमैटिक व्यवस्था लागू की है। अब जांच के दौरान अलग-अलग डॉक्टरों के पास जाने का झंझट खत्म कर दिया गया है। तीनों संबंधित डॉक्टर अब एक ही टेबल पर बैठकर मरीज की पूरी फाइल और जांच एक साथ निपटाएंगे।
डॉ. अखिल सरीन ने बताया कि इसके लिए अस्पताल में एक स्पैशल एरिया बनाया गया है जहां रोजाना दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक डोप टैस्ट से जुड़ी सभी जांचें होंगी। अब मरीजों को न तो ओ.पी.डी. के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही मैडीकल विभाग में लाइनें लगानी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और डॉक्टरों का काम भी अधिक व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से पूरा होगा। अब लोगों को सिर्फ एक घंटे में ही अपने डोप टैस्ट की रिपोर्ट और प्रक्रिया पूरी मिल जाएगी जिसमें किसी तरह का न झंझट, न इंतज़ार, बस सुविधा और पारदर्शिता ही रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here