खाने के पैसे मांगना पिता-पुत्र को पड़ा महंगा, आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:43 AM (IST)

लुधियाना (पंकज) : कुलचे-छोले की रेहड़ी लगाने वाले पिता-पुत्र को खाने के पैसे मांगना उस समय महंगा पड़ गया जब तीन हथियारबंद युवकों ने उन्हें बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया और उनके रेहड़ी उलटाते हुए पुलिस में शिकायत करने पर और भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दी।

attack

घटना थाना शिमलापुरी के अधीन पड़ते हरकिशन पब्लिक स्कूल के पास कुलचे-छोले की रेहड़ी लगाने वाले वर्मा पिता-पुत्र के साथ उस समय घटी जब शुक्रवार को उनके पास कुलचे खाने के लिए तीन युवक पहुंचे और जब पिता-पुत्र ने उनसे पैसे मांगे तो तीनों ने उन पर हमला बोल गंभीर रूप में घायल कर दिया और धमकियां दी कि अगर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो परिणाम और भी गंभीर होंगे। आरोपियों पर पहले भी इलाके में गुंडागर्दी करने का आरोप है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News