पंजाब के इस इलाके में सुबह-सुबह पुलिस ही पुलिस, लोगों की फूली सांसे
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:02 AM (IST)

समराला: आज सुबह ही एस.एस.पी. ज्योति यादव के निर्देशों के तहत एस.पी. तेजवीर सिंह और डी.एस.पी. तरलोचन सिंह के नेतृत्व में समराला पुलिस ने समराला के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में जाकर बारीकी से तलाशी ली गई।
एस.पी. तेजवीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत पूरे पंजाब में नशे के खात्मे के लिए पंजाब पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खन्ना जिले के पायल, माछीवाड़ा साहिब, खन्ना और समराला में हॉटस्पॉट और नशा तस्करों के घरों में आज सुबह ही कासो ऑपरेशन के तहत छापेमारी की गई। एस.पी. तेजवीर सिंह ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे नशे के कारोबार को छोड़कर मुख्यधारा में वापस आएं, ताकि पंजाब फिर से रंगला पंजाब बन सके।