Ludhiana : इस इलाके में वीकेंड के बाद चल रहा हुक्का-शराब, पुलिस बनी मूकदर्शक
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 10:57 PM (IST)

लुधियाना (गणेश) : साउथ सिटी की रातें अब लोगों के लिए डर और बेचैनी का कारण बन चुकी हैं। वीकेंड कॉलेज खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में युवा सीधे अपने घरों की बजाय इस पॉश इलाके का रुख करते हैं। यहां कारों में बैठकर खुलेआम हुक्का पीना, शराब का सेवन करना और तेज़ रफ़्तार में गाड़ियाँ दौड़ाना आम नज़ारा है।
शहरवासियों का कहना है कि देर रात तक ऊँची आवाज़ में म्यूज़िक और गाड़ियों के शोर से माहौल असहनीय हो जाता है। छोटे बच्चों और बुज़ुर्गों की नींद टूट जाती है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं, जहां अनियंत्रित गाड़ियाँ घरों के बाहर तक चढ़ आईं। ट्रैफिक जाम इतना बढ़ जाता है कि 5–10 मिनट की दूरी तय करने में भी घंटों लग जाते हैं।
सबसे बड़ी चिंता यह है कि देर रात पार्टियों और बार से लौटने वाले लोगों के साथ लूटपाट की घटनाएँ भी सामने आने लगी हैं। इलाके में कई बार युवाओं से मोबाइल और नकदी छीनने की शिकायतें मिल चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्योंकि साउथ सिटी के बार देर रात तक खुले रहते हैं, इसी दौरान अपराधी आसानी से सक्रिय हो जाते हैं।
निवासियों की मुख्य मांग है कि रात में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, देर रात तक चलने वाले बार और शराब परोसने वाले स्थानों पर सख्ती की जाए और बाहरी गाड़ियों की जांच सुनिश्चित की जाए। लोगों का कहना है कि अगर तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो साउथ सिटी का माहौल पूरी तरह अपराध और नशे का अड्डा बन जाएगा।