Ludhiana : इस इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात, जान बचाकर भागे लोग
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 10:06 PM (IST)

लुधियाना (गणेश) : शहर के व्यस्त मीना बाज़ार में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जानकारी अनुसार, एक दुकान पर अचानक घुसे हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। तेज धारदार वार से दुकान के अंदर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनमें से एक की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से फौरन डीएमसी अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर इलाके को घेर लिया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हैं।