Ludhiana : माडल टाऊन सहित इन इलाकों में बड़ी कार्रवाई, कई इमारतें ध्वस्त तो कुछ सील
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:15 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए नगर निगम ने मंगलवार को मॉडल टाउन और कोचर मार्केट इलाके में चार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त आदित्य डेचलवाल के निर्देशों पर काम करते हुए नगर निगम ज़ोन-डी कार्यालय की बिल्डिंग शाखा की ओर से यह कार्रवाई की गई।
मॉडल टाऊन में जी.टी.बी. अस्पताल से लगती सड़क पर दो अवैध व्यावसायिक इमारतों को सील कर दिया गया, जबकि नगर निगम की टीम ने कोचर मार्कीट इलाके और मॉडल टाउन के जी.टी.बी. अस्पताल से लगती सड़क पर दो अवैध व्यावसायिक इमारतों को ढहा दिया।
नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में अवैध निर्माणों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे नगर निगम से बिल्डिंग प्लान मंज़ूर करवाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें, अन्यथा अवैध इमारतों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।