Ludhiana के भारत नगर चौक नजदीक मची भगदड़, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 12:21 PM (IST)

लुधियाना (विजय): शहर के भारत नगर चौक के पास एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें पूरे घर में धुआं ही धुआं फैल गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और घर के भीतर फंसे सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, घर में एक ऊन का गोदाम भी था, जहां शॉर्ट सर्किट से आग लगी और घर के सभी हिस्सों में फैल गई। घर के भीतर मौजूद बुजुर्ग महिला और उसका पोता अलग कमरे में थे। उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया, लेकिन दोनों की हालत गंभीर हो गई।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि, तंग गलियों और भीड़भाड़ के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लगभग 6-7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। वहीं पता चला है कि आग में बुजुर्ग महिला की मौत जबकि उसके पोते की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की पुष्टि थाना डिविजन नंबर पांच के SHO ने भी की है।