जरा बच कर... Ludhiana का ये Road दे रहा हादसों को न्योता

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:23 AM (IST)

लुधियाना (मुकेश) : शहर में खुले सीवरेज के ढक्कन कई हादसों को न्योता दे रहे हैं। मोती नगर एवरैस्ट स्कूल रोड पर बिना ढक्कन खुले पड़े सीवरेज के गटरों के कारण किसी समय भी बड़ा हादसा हो सकता है जबकि नगर निगम के अधिकारी इस ओर आंखें मूंदे हुए हैं। प्रधान आशू छाबड़ा, राजेश सहगल, कमल मैहता, केवल कृष्ण शर्मा, राजू शर्मा, अरुण गुप्ता, बीकू वशिष्ठ, बंटी वर्मा आदि ने कहा कि रोड पर से दिन रात वाहन चालकों का गुजरना होता है।

PunjabKesari

इसी तरह रोड पर स्कूल पड़ते हैं स्कूलों में छोटे विद्यार्थी भी पढ़ने आते हैं। ऐसे में खुले पड़े बिना ढक्कन के सीवरेज के गटर हादसों को न्योता दे रहे हैं। इन खुले गटरों के कारण चोट भी लग सकती है। वहीं छुट्टी के बाद छोटा विद्यार्थी अगर गलती से कहीं खेलते हुए खुले गटर में जा गिरा तो कौन जिम्मेदार होगा।

PunjabKesari

इसी तरह सीवरेज जाम के कारण पानी भर जाने पर पता नहीं लगता कि नीचे गटर खुला हुआ है जो कि जान लेवा भी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सीवर की सफाई की बाद सफाई कर्मचारी ढक्कन सीवरेज के गटर पर रखने की बजाए साइड में रखकर चले जाते हैं जोकि गलत है जबकि नगर निगम के अधिकारी कुंभकर्ण की नींद सोए हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News