Ludhiana : टाइम बम की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया इलाके को सील
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 11:27 PM (IST)

लुधियाना ( गणेश) : सुंदर नगर के अजय बैग एंटरप्राइजेज (हरबंस टॉवर के निकट) से एक संदिग्ध बैग मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान मालिक अजय कुमार ने बताया कि करीब 4-5 दिन पहले एक अजनबी ग्राहक उनकी दुकान पर आया था। ग्राहक ने दुकान में रखे एक बैग को पसंद कर बताया कि उसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये है और उसने अग्रिम 500 रुपये जमा कर दिया था। ग्राहक ने कहा था वह आधे घंटे में वापस आ रहा है — लेकिन वापस नहीं आया।
दुकान मालिक के मुताबिक़, कुछ दिनों बाद जब बैग को खोला गया तो उसमें पेट्रोल से भरे पैकेट, माचिस/लाइटर संबंधी डिब्बे और कुछ घड़ियाँ निकलीं, जिन्हें देखकर दुकान मालिक व आसपास के लोगों को बैग "टाइम-बम जैसी" प्रतीत हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोग घबरा गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जमा हो गई।
पुलिस की कार्रवाई:
सुंदर नगर थाने की टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुँची और पूरे इलाके को घेर कर सील कर दिया। फॉरेंसिक व विस्फोटक विभाग को बुलाकर बैग व मिले सामान की जांच कराई जा रही है। थानेदार ने अनऑफिशियल बयान में कहा कि अभी तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है और किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाजी होगी — फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने नागरिकों से शांति रखने और अफवाहें न फैलाने की अपील की है।