Ludhiana में हथियारों के बल पर दिनदहाड़े बड़ी वारदात, इलाके में दहशत फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 01:30 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : पक्खोवाल रोड़ पर गुरुद्वारा साहिब जा रहे हैड रागी को मोटरसाइकिल सवार 2 हथियारबंद युवकों ने घेर कर उसका पर्स छीन लिया। जब हैड रागी ने शोच मचाया तो युवकों ने उसे दोबारा घेर कर पिस्तौल दिखाते उसकी अगूंठी भी छीन ली।

इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने हैड रागी की पिटाई भी की, जिस कारण वह जख्मी हो गया। राहगीरों ने उसकी सहायता कर उसे अस्पताल पहुंचाया। पता चलने पर मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने जांच के बाद छोटी जवद्दी के रहने वाले गुरदेव सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में गुरदेव सिंह ने बताया कि वह तड़के गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने के लिए जा रहा था तो पक्खोवाल रोड़ पर होटल इम्पीरियल के सामने उसे मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने घेर लिया और मारपीट कर उसका पर्स छीन लिया।

उसने बचाव के लिए शोर मचाया लेकिन लूटेरे फरार हो गए। इस दौरान लूटेरों ने उसके हाथ में पहनी सोने की अगूंठी देख ली। लूटेरे उसका पीछा करते रहे। वहां से वह गुरदेव नगर की लाइटों पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे दोबारा पकड़ लिया। एक युवक ने उसे रिवाल्वर दिखाते हुए अगूंठी छीनने की कोशिश तो तो उसने मुकाबला करते हुए उसका रिवाल्वर पकड़ लिया तो दूसरे युवक ने बेसबाल से उस पर हमला कर दिया और जबरदस्ती उसकी अगूंठी छीन ली। लूटेरे उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News