Ludhiana : महानगर में 9 फैक्ट्रियों व यूनिटों पर बड़ी कार्रवाई, जांच में चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 07:46 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : महानगर में नगर निगम की कुछ यूनिटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए गुरु अमरदास नगर (ग्यासपुरा) में 9 इलेक्ट्रोप्लेटिंग और जिंक यूनिटों के अवैध सीवरेज कनेक्शन काट दिए हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें क्षेत्र के निवासियों से पानी के दूषित होने की शिकायत मिली थी। नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल के निर्देशों पर एक टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई।
जांच में पाया गया कि ये यूनिटें अवैध रूप से नगर निगम की सीवरेज लाइनों में औद्योगिक गंदा पानी छोड़ रही थीं, जिससे इलाके में पीने का पानी दूषित हो रहा था। इसके बाद, गुरु अमरदास नगर की गली नंबर 2 में इन नौ इलेक्ट्रोप्लेटिंग और जिंक यूनिटों के अवैध सीवरेज कनेक्शन काट दिए गए और क्षेत्र में पीने के साफ पानी की सप्लाई बहाल कर दी गई है।