लुधियाना में टला बड़ा हादसा, इस इलाके में क्लब परिसर की दीवार गिरने से मचा हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 10:04 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में एक और बिल्डिंग की दीवार गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है अब लुधियाना के हंबड़ा रोड स्थित गीतांजलि लेडीज क्लब परिवार की अचानक दीवार गिर गई है। हालांकि इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण दीवार काफी कमजोर हो गई थी, जबकि शनिवार तड़के भी काफी बारिश हुई, जिस कारण दीवार गिर गई। हालांकि दीवार खाली स्थान पर जाकर गिरने से कोई नुकसान होने से बचाव है।
बता दें कि इससे पहले विश्वकर्मा चौक के निकट घाटी शाह की मिल की जगह पर बनी एक बिल्डिंग गिर गई थी। जिसमें कई दुकानों के धराशायी होने की सूचना थी। वहीं अब बारिश के चलते हंबड़ा रोड स्थित गीतांजलि लेडीज क्लब की दीवार गिर गई है। बता दें कि लगातार बारिश के चलते घरों की दीवारें कमजोर हो गई हैं, जिस कारण इस तरह के हादसे देखने को मिल रहे हैं।