Ludhiana : बारूद के ढेर पर बैठे चंडीगढ़ रोड के अधिकतर इलाके, कभी भी हो सकता है जोरदार Blast!
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:34 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : माफिया के गुर्गे चंडीगढ़ रोड के अधिकतर इलाकों को बारूद के ढेर पर बिछाकर शहर में खुलेआम ‘लॉ एंड ऑर्डर’ की स्थिति का जनाजा निकल रहे है। परमजीत कॉलोनी, फॉर्टिस हॉस्पिटल की बैक साइड पर पड़ते जच्चा बच्चा केंद्र, जीवन नगर, छोटी मुंडिया, ई.डब्ल्यू.एस. कालोनी गुरु तेग बहादुर नगर, 33 फुटा रोड, त्रिशला नगर, फोकल प्वाइंट, शेरपुर और ढंढारी आदि में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों में बर्तन व गैस चूल्हे ठीक करने की दुकानें चलाने की आड़ में सिलैंडर गैस भरने की मौत का काला कारोबार दौरान सरगना के रूप में संतोष गुप्ता और सोनू गुर्जर का नाम उछल कर सामने आया है।
इलाके में चलाए जा रहे मौत के अधिकतर अड्डे तो पुलिस स्टेशन, चौकियों से मात्र चंद कदमों की दूरी पर ही बेखौफ होकर चलाए जा रहे हैं, गैर-कानूनी अड्डों पर रोजाना कितने गैस सिलैंडर कौन सी गैस एजैंसियों से लाकर सप्लाई किए जा रहे हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा पुलिस की छत्रछाया के बिना इलाके में मौत के काले कारोबार को चलाना नामुमकिन बात है।
पंजाब केसरी के पत्रकार द्वारा कमरे में कैद की गई तस्वीरें इस सच्चाई को बयां कर रही है कि इलाके में दौड़ रही गैर कानूनी सिलेंडरों से भारी गाड़ियां शासन और प्रशासन की खुलेआम खिल्ली उड़ा रहे हैं। माफिया को कौन सी गैस एजैंसी के डीलर द्वारा सिलैंडरों की सप्लाई देते और इस गंभीर मामले में इंडेन गैस, भारत गैस और हिंदुस्तान गैस कम्पनियों के सेल्स अधिकारियों ने मौन धारण क्यों किया हुआ है।
डी.ए.सी. वैरिफिकेशन कोड के बिना गैस सिलैंडर डिलीवर नहीं करने के दावे ठोके जा रहे हैं जो कि गैस कंपनियों के अधिकारियों द्वारा सीधे तौर पर केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की आंखों में धूल झोंकने की साजिश का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक इलाके में सक्रिय दलालों द्वारा गैस माफिया के अड्डों से पुलिस के नाम पर हर महीने लाखों रु. की वसूली की जा रही हैं ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि हर महीने लाखों रुपए आखिर किसकी जेब में जा रहे हैं। विभाग के कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा ने कहा कि उनकी टीम द्वारा पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर गैस माफिया के गैर कानूनी ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए पुलिस फोर्स मुहैया करवाने की मांग की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here