Ludhiana : निगम कमिश्नर की सख़्ती, सुपरवाइज़र को किया निलंबित

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:01 PM (IST)

लुधियाना : सोमवार को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में अचानक निरीक्षण करते हुए, नगर निगम कमिश्नर ने अपने क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर एक सैनिटरी सुपरवाइज़र (लंबरदार) को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, सैनिटरी इंस्पेक्टरों (एसआई), सैनिटरी सुपरवाइज़रों और अन्य फील्ड स्टाफ को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई सुनिश्चित करने के लिए सख़्त चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि अगर सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाई गई तो इनके ख़िलाफ़ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर अभिषेक शर्मा के साथ, कमिश्नर डेचलवाल ने पखोवाल रोड, मॉडल टाऊन एक्सटेंशन में श्मशानघाट रोड, दुग्गरी रोड, मॉडल टाउन गोल मार्केट, प्रीत पैलेस के पास जम्मू कॉलोनी, अब्दुल्लापुर बस्ती, आत्म नगर, गिल रोड सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपुल मल्होत्रा, सीएसआई सुरिंदर डोगरा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जम्मू कॉलोनी और अब्दुल्लापुर बस्ती क्षेत्र में सफाई की कमी को देखते वहां के सैनिटरी सुपरवाइज़र (लंबरदार) नीरज सभाओ को निलंबित करने के आदेश दिए। वहीं स्टाफ को अवैध मीट कटाई के खिलाफ कार्रवाई करने और उल्लंघन करने वालों पर चालान जारी करने के भी आदेश दिए गए हैं। बता दें कि अगस्त महीने में भी कमिश्नर ने चंडीगढ़ रोड पर सफाई की कमी पाए जाने पर एक लंबरदार को निलंबित किया था। वहीं, कुछ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News