Ludhiana : फेस्टीव सीजन के चलते पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, इन इलाकों का छाना चप्पा-चप्पा
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 11:15 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ) : फेस्टीव सीजन को लेकर आम लोगों की सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर जोन-1 में चैक एंड सर्च आप्रेशन चलाया गया। इस मौके पर एडीसीपी समीर वर्मा, एसीपी अनिल भनोट, थाना कोतवाली की पुलिस, जीआरपीर व आरपीएफ की टीमें शामिल थी। अलग अलग टीमों की तरफ से रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो पर बैठे यात्रियों के सामान की जांच की गई और स्टेशन पर आने वाली लंबी दूरी में सवार यात्रियों की चेकिंग की गई। चेकिंग टीमों की तरफ से स्टॉलों के बाहर रखे सामान के अलावा पार्सल विभाग व माल गोदाम में भी पड़े सामान को लेकर चेक किया गया।
इस दौरान टीमों की तरफ से ऑटोस्टैंड व टैक्सी स्टैंड पर खड़े वाहनों की भी जांच की गई। अधिकारियों की तरफ से इस दौरान टैक्सी चालकों, कुलियों को भी सर्तक रहने के निर्देश दिए गए है। एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि त्यौहारों को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान पार्किग में खड़े करीब 200 वाहनों की ऐप वाहन की सहायता से जांच की गई है। इस दौरान पार्किग ठेकेदार को निर्देश दिए गए है कि अगर कोई वाहन ज्यादा दिन तक पार्क होता है , तो इस संबंध में पुलिस को सूचित करे और सीसीटीवी कैमरों को चालू रखे । अगर कोई सदिंग्ध वाहन दिखाई पड़े तो उसकी भी जानकारी दे।