Ludhiana वासियों के लिए राहत भरी खबर, त्यौहारी सीजन में जनता को मिलेगी नई सौगात
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:47 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): त्यौहारी सीजन में हलका उत्तरी के विधायक मदन लाल बग्गा ने जनता को एक नई सौगात देते हुए कैलाश चौक से लेकर पैवेलियन चौक और बैग वाली गली तक 43 लाख रुपए की लागत से नई सड़क तैयार करने की शुरुआत की। विधायक बग्गा और मेयर इंदरजीत कौर ने संयुक्त रूप से निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। इस सड़क के बनने से हजारों लोगों को आवागमन में आसानी मिलेगी और क्षेत्र का ट्रैफिक दबाव भी काफी हद तक कम होगा।
विधायक बग्गा ने बताया कि उत्तरी हलके के हर वार्ड में विकास कार्य प्राथमिकता के साथ किए जा रहे हैं। सड़कों, सीवरेज और स्ट्रीट लाइट जैसे मूलभूत ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि क्षेत्र की जनता को सुविधाओं के मामले में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर मेयर प्रिं. इंदरजीत कौर ने कहा कि विधायक बग्गा की पहल से शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है और लोगों को विकास कार्यों का सीधा लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में कौंसलर सुमन वर्मा, कामराज बॉबी शर्मा, तजिंदर सिंह राजा, मिंटू शर्मा, अनिल शर्मा, अशोक सरीन, सनी वासन, देवराज असुर, अनिल शर्मा, बॉबी शर्मा, मिंटू शर्मा, देवराज, बॉबी रॉय, सोनू सिदाना, बिजेंद्र बल्लू, साहिल नंदा, गौरव सियाल, दीपक शर्मा, इशांत शर्मा, तेजेन्द्र राजा, स्मार्ट शर्मा और दीपक ग्रोवर सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here