Ludhiana रेलवे स्टेशन की CCTV से मचा हड़कंप, खूब वायरल हो रही तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 09:47 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): रेलवे स्टेशन के परिसर में 1 साल के बच्चे को किडनैप करने वाली महिला व उसके साथी युवक की सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज थाना जी.आर.पी. की पुलिस को मिल गई है। फुटेद से पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर बच्चे को किडनैप किया है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि महिला ने बच्चे को उठाया हुआ है और युवक बैग उठाकर उसके पुीछे जा रहा है। महिला बच्चे को लेकर अपने साथी समेत लक्ष्मी चौक के पास आटो में बैठते हुए दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार जी.आर.पी. की अलग-अलग टीमों ने सेफ सिटी कैमरों समेत अन्य स्थानों पर लगे करीब 50 सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला है। आशंका जताई जा रही है कि महिला व उसका साथी बच्चे को लेकर बस स्टैंड या ढोलेवाल चौक की तरफ बस पकड़ने के लिए गए होंगे। इस्पैक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि मामले की कार्रवाई को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई है। पुलिस द्वारा प्रत्येक एंगल से जांच की जा रही है और स्टेट कंट्रोल पर सूचित किया गया है। महिला की फुटेज भी वायरल की गई है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि फतेहपुर से आई महिला ललितावती देवी अपने 2 बच्चों सहित लुधियाना में अपने पति से मिलने के लिए आई थी और रात को लेट होने के कारण वह रेलवे परिसमर में ही रुक गई। महिला का कहना है कि 2 दिन से उसने नींद नहीं ली थी जिस कारण थकावट के चलते उसकी आंख लग गई और उसके निकट ही लेटे उक्त आरोपी उसका बच्चा लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News