लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 01:25 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डी,आर.आई) की टीम ने मंगलवार सुबह स्थानीय लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एकाएक दबिश देकर 25 नग सिगरेट के सीज किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सिगरेट के नग अमृतसर से आसनसोल (वेस्ट बंगाल) जाने वाला था, लेकिन विभाग ने गप्त इनफार्मेशन के आधार पर कार्रवाई कर मॉल कब्जे में ले लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
वहीं सुनने में आ रहा है, कि जब्त सिगरेट लोकल होने के कारण डी, आर.आई. ने मामला सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग (सी.जी.एस.टी) को हैंडओवर कर दिया है। क्योंकि डी.आर.आई. अधिकतम फॉरेन मार्किंग सिगरेट के मामलों ही टेकओवर करते है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है, कि ये सिगरेट नेक्सस बहुत बड़ा है, जिसकी सेंट्रल जी.एस.टी. विभाग अब गहन जांच करेगा। वहीं विभाग इस मामले में पासर और पेटी माफिया की इन्वॉल्वमेंट चेक करेंगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सिगरेट के नग अमृतसर स्टेशन से वेस्ट बंगाल बार्डर की ओर भेजे जा रहे थे जबकि स्टेशन से सिगरेट भेजने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here