लुधियाना में लुटेरों ने मचाया कोहराम, सवालों के घेरे में पुलिस की कार्रवाई?
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 03:34 PM (IST)

साहनेवाल/कोहाड़ा (जागरुप) : साहनेवाल थाना क्षेत्र के कंगनवाल चौकी क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी, लूट और मारपीट की घटनाओं ने लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है। इसी तरह, ग्यासपुरा चौकी क्षेत्र में भी लुटेरों ने कोहराम मचा रखा है। पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला से करीब 50,000 रुपये का मंगलसूत्र, एक युवक से मोबाइल, एक रेलवे कर्मचारी से मोबाइल, एक बैग से पर्स, एक सोने की अंगूठी चुराकर फरार हो गए।
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार चौकी ग्यासपुरा क्षेत्र के रेलवे कर्मचारी देवी पुत्र निवासी भगवान नगर ढोलेवाल ने बताया कि वह बीती रात अपनी एक्टिवा पर घर आ रहा था, जब वह ग्यासपुरा चौक के पास शराब के ठेके पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसकी एक्टिवा पर डंडा मारा, जिससे उसने पीछे मुड़कर देखा और अपनी गति धीमी कर ली। इसके साथ ही मोटरसाइकिल सवार उसके पास पहुंचे और हथियार दिखाकर उसका मोबाइल फोन, पर्स, बैग लूट लिया। उसने बताया कि उसके बैग में सोने की अंगूठी और अन्य दस्तावेज थे। पीड़ित ने बताया कि लुटेरे जाते समय उसकी एक्टिवा की चाबी भी छीन ले गए। जिसे लेकर वह रात को ढंडारी कलां स्टेशन तक पैदल गया और सुबह अपने साथियों के आने पर चौकी ग्यासपुरा में आकर शिकायत दर्ज करवाई।
इसी बीच, लावरास चौकी कंगनवाल क्षेत्र में महादेव नगर में रहने वाली एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर एक्टिवा सवार युवक फरार हो गया। घटना की पीड़िता शमिला ने बताया कि वह अपने मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ने गए बच्चों को लेने जा रही थी, तभी काले रंग की एक्टिवा पर सवार एक टोपी पहने युवक उसके पास आया। उसने उससे इसी प्लॉट में बाथरूम करने के लिए कहा, तो शमिला ने कड़वाहट से जवाब दिया और कहा कि उसने मुझसे क्यों पूछा। उसने बताया कि जैसे ही उसने मुंह मोड़ा, उक्त एक्टिवा सवार ने उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गया। शमिला उसके पीछे दौड़ी और चिल्लाई, लेकिन वह कुछ ही मिनटों में नजरों से ओझल हो गया।
करीब 10 दिन पहले, इसी चौकी के अंतर्गत आने वाले इलाके में, रविंदर सिंह कुंती नगर गली नंबर 2, कंगनवाल निवासी एक व्यक्ति से प्लैटिना मोटरसाइकिल सवार युवक ने आईफोन छीन लिया था, जिसकी उसने खुद पहचान करके मोबाइल छीनने वाले व्यक्ति के घर का पता और मोटरसाइकिल का पहचान नंबर पता किया। जब वह यह सारा रिकॉर्ड लेकर थाने गया, तो पुलिस ने पहले तो रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और उसे जाने को कहा। लेकिन जब उसने जिद की, तो एक पुलिस अधिकारी ने उससे कहा कि कुछ दिन बाद वह उसका मोबाइल फोन लौटा देंगे, तुम फैसला करो जिसके बाद निराश युवक मीडिया के सामने आया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here