लुधियाना में खतरे की घंटी! सतलुज मचा रहा कहर... DC ने सेना से मांगी मदद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:56 AM (IST)

लुधियाना : जिले में सतलुज दरिया को लेक हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। बिगड़ते हालातों को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर लुधियाना हिमांशु जैन पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी है। दरअसल, सतलुज दरिया ने अपने रास्त बदल लिया है जिस कारण खेलों में लगातार कटाव हो रहा है। ऐसे में अब तक लुधियाना में 300 एकड़ से ज्यादा फसलें नष्ट हो चुकी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार डीसी हिमांशु जैन के आदेशों पर एसडीएम जसलीन कौर ने सेना को पत्र भेजा जिसकी एक कॉपी चीफ सेक्रेटरी पंजाब को भी भेजी गई है। लुधियाना प्रशासन सतलुज के बांधों को लेकर काफी चिंतित है, जिसके चलते सेना से मदद मांगी गई है। मत्तेवाड़ा क्षेत्र में सतलुज दरिया के बढ़ते कटाव से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। धूसी बांध के बाहर की कृषि भूमि तेजी से बह रही है, जिससे किसानों की कीमती जमीन लगातार खत्म हो रही है।

स्थिति को देखते हुए एसडीएम जसलीन कौर ने सेना से इंजीनियरिंग सहायता मांगी है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रशासन अपनी ओर से सभी संसाधनों का उपयोग कर रहा है, लेकिन दरिया का निरंतर कटाव रोकना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। एसडीएम ने सेना की इंजीनियरिंग विंग की तकनीकी टीम को तत्काल भेजने का अनुरोध किया है, ताकि धूसी बांध की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसानों की जमीनों को बचाया जा सके। स्थानीय किसानों ने भी प्रशासन से गुहार लगाई है कि समय रहते मजबूत कदम उठाए जाएं, वरना उनका जीवनयापन खतरे में पड़ सकता है।

बताया जा रहा है कि, बाढ़ का खतरन टलने का बाद से प्रशासन थोड़ा सुस्त हो गया  था और एनजीओज व मदद करने वाले भी वापस लौट चुके हैं। अब हालात ये है कि किसान रोजना अपनी जमीनों को पानी में समाते हुए देख रहे हैं। अब तक 300 एकड़ से ज्यादा जमीन पानी में समा चुकी है। गांव वासियों का कहना है कि, दरिया के पानी का बहाव बदलने से हालात चिंताजनकर बने हुए हैं। ससराली गांव में पानी जमीन के लेवल से नीचे बह रहा है और हर रोज थोड़ी-थोड़ी जमीन पानी में समा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News