लुधियाना के भीड़ भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार कार का कहर, लोगों की थमी सांसें
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:12 PM (IST)

लुधियाना (खुराना/मोदगिल): शहर की घनी आबादी वाले इलाके छावनी मोहल्ला में तेज रफ्तार कार चालक ने बिजली के खंभे और सड़क पर खड़ी एक एक्टिवा को जोरदार टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। हादसे के बाद जहां मौके पर बिजली का खंभा और तारों के जाल सड़क पर बिछ गए हैं वही एक्टिवा को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि हादसे के कारण छावनी मोहल्ला सहित नजदीकी पड़ते कुछ इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हो गई है।
उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के छावनी मोहल्ला स्थित कार्यालय में तैनात एस.डी.ओ. शिव कुमार द्वारा विभाग को हुए आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाने सहित नुकसान की भरपाई के लिए आरोपी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here