लुधियाना के इस पार्क में जाने वाले सावधान! कोई भी हो सकता है हादसे का शिकार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:21 PM (IST)

लुधियाना (अशोक): महानगर में प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। बता दें कि बीते दिनों में भारी बारिश के चलते जहां कई स्थानों पर दीवारें गिरी तथा पुरानी इमारतें भी गिरने से काफी नुकसान हुआ, ऐसे ही हादसे में जालंधर बाईपास चौक के पार्क के नजदीक एक पेड़ गिरने से पार्क में रोशनी के लिए लगाया गया बिजली का खंभा भी चपेट में आ जाने से जमीन पर गिर गया।
जानकारी देते हुए पार्क के सामने दोआबा मोटर वर्कशॉप के अमरजीत जीता ने बताया कि कितने दिनों से यह खंभा पार्क में गिरा हुआ है, जिसमें करंट भी है तथा रात के समय इसमें लाइट भी जलती है। उन्होंने बिजली विभाग और नगर निगम विभाग की लच्चर कारगुज़ारी पर सवाल उठाया है कि अगर इस को न उठाया गया तो किसी भी व्यक्ति को इससे करंट लग सकता है और किसी की जान भी जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस जल्दी से जल्दी उठाया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।