लुधियाना में गंदे नाले का रौद्र रूप, लोगों में मची हाहाकार

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 01:02 PM (IST)

लुधियाना  (हितेश) : शिवा जी नगर, इस्लामगंज, हरगोबिंद नगर में से होकर निकल रहे गंदे नाले को पक्का करने के प्रोजैक्ट को लेकर नगर निगम अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके तहत नाले के साथ से गुजर रही सीवरेज लाइन से जुड़े मैनहोल फटने से साथ लगते इलाके राम नगर, धर्मपुरा की गलियों-सड़कों पर पानी ही पानी हो गया। पानी का लेवल बढ़ता देख लोगों में हाहाकार मच गई।

dirty drain in lduhiana overflow

इस संबंध में सूचना मिलने पर विधायक अशोक पराशर पप्पी मौके पर पहुंचे और नगर निगम की टीम को बुलाया। हालांकि नाले में जमा गैस की निकासी का इंतजाम न होने की वजह से सीवरेज लाइन फटने की चर्चा हो रही है लेकिन ओ. एंड एम. सैल के मुलाजिमों द्वारा सीवरेज ब्लॉक होने की बात कही जा रही है जिस समस्या के समाधान के नाम पर सड़क को तोड़ना पड़ा और जेटिंग व सुपर सक्शन मशीनें मंगवाई गईं लेकिन देर रात तक सीवरेज जाम का प्वाइंट नहीं मिला जिसके चलते चारों तरफ सीवरेज का गंदा पानी जमा होने से इलाके में रहने वाले लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News