लुधियाना- मलेरकोटला रोड पर बढ़ा हादसों का खतरा! लोगों की सरकार से दो टूक अपील
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 11:35 AM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर) : 200 फीट रोड (मिसिंग लिंक 2) से मलेरकोटला रोड को सीधी एंट्री नहीं मिलने के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ चुका है। इसी बीच लुधियाना मलेरकोटला रोड डेवलपमेंट एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सरकार से जोरदार अपील की गई है कि इस मुश्किल का तुरंत समाधान किया जाए। बता दे की 200 फीट रोड पर रेलवे द्वारा ओवर ब्रिज बना दिया गया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा 200 फीट रोड से मलेरकोटला रोड को जोड़ने के लिए कोई कट या ट्रैफिक सिग्नल अभी तक नहीं लगाया गया, जिसकी वजह से लोग या तो गलत साइड से मलेरकोटला रोड की तरफ चढ़ रहे हैं या उन्हें वापस लुधियाना की तरफ जाकर करीब आधा किलोमीटर दूर से यू टर्न लेना पड़ता है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का महत्व ही खत्म हो रहा है।
एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि यह लुधियाना की एक महत्वपूर्ण सड़क है। जिसके चलते फिरोजपुर, जगराओं, मोगा की तरफ से आने वाले वाहनों तथा दुगरी व उसके आसपास के क्षेत्र से जिन लोगों ने मलेरकोटला की तरफ जाना है उन्हें एक बेहतर सुविधा मिल चुकी है। लेकिन रोड पर सीधी एंट्री ना होने के कारण वह इस सुविधा का फायदा नहीं उठा रहे जबकि कुछ वाहन चालक रॉन्ग साइड से वाहन निकालने के चक्कर में हादसों का शिकार हो रहे है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि सरकार इस समस्या का तुरंत समाधान करें ताकि लोगों को राहत मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here