पंजाब में रह रहे प्रवासी परिवार के साथ सनसनीखेज घटना, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:17 AM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर) : माछीवाड़ा के पास सरहिंद नहर के किनारे रहने वाले प्रवासी मजदूर विकास साहनी का ढाई साल का मासूम बच्चा लक्ष कुमार गत दिन दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे लक्ष कुमार अपनी दादी अनीता देवी के साथ घर के पास बनी एक दुकान से कुछ सामान लेने गया था। अनीता देवी खुद काम पर चली गईं और लक्ष को अन्य बच्चों के साथ घर की ओर भेज दिया। कुछ देर बाद जब बच्चा घर नहीं पहुंचा या कहीं नहीं मिला तो परिजनों में भगदड़ मच गई।
परिवार ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने थाना माछीवाड़ा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रमुख हरविंदर सिंह सरहिंद नहर के किनारे मजदूर विकास साहनी के घर और दुकान पर पहुंचे। पुलिस आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की भी जांच कर रही है। फिलहाल बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here