Ludhiana के इस इलाके में दहशत का माहौल, बेखौफ वारदातों को दिया जा रहा अंजाम
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:59 AM (IST)

लुधियाना (गणेश): जिले में बेखौफ चोरों ने आतंक मचाया है। उसी बीच एक चोरी की कोशिश करने की घटना सामने आई है। पखोवाल रोड ठाकुर कॉलोनी स्थित श्री रामस्टा प्राइवेट लिमिटेड फर्म में बीती रात चोरों ने केंब्री की तार काटकर समरसीवल बोर्ड निकालने की कोशिश की। आसपास लाइट जलने और हलचल होने से चोर मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
जब इस मामले को लेकर थाना प्रभारी से बात की गई तो उनका कहना था कि “हमारे पास स्टाफ की कमी है, अगर पर्याप्त स्टाफ हो तो कार्रवाई आसान हो। चौकी में 3 से 4 ही मुलाजिम हैं, जिन्हें और भी इलाकों पर नजर रखनी पड़ती है।” स्थानीय लोगों का कहना है कि ठाकुर कॉलोनी में इससे पहले भी कई बार वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन कॉलोनाइजर और डीलर कॉलोनी को भगवान भरोसे ही चला रहे हैं। इस वजह से इलाके में चोरी जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here