Ludhiana में दशहरे के दिन बड़ी वारदात, युवक की गोली मारकर हत्या, फैली दहशत

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:53 PM (IST)

लुधियाना (राम): शहर के राम नगर इलाके में बुधवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई जब एक युवक को पड़ोसी ने दुकान पर आकर सिर में गोली मार दी। घटना के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी हथियार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार, राम नगर की गली नंबर 9 में रहने वाला रितेश हेयर ड्रैसिंग की दुकान चलाता है। रितेश अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है और उसके साथ उसका छोटा भाई हिमांशु भी पिछले 5 महीनों से रह रहा था। घटना के दिन हिमांशु करीब साढ़े 4 बजे दुकान पर अपने भाई के पास पहुंचा और वहीं बैठा था।

हिमांशु की भाभी पूनम ने बताया कि उस समय उनका पड़ोसी गुलशन दुकान पर आया और दोनों भाइयों से कहासुनी करने लगा। देखते ही देखते बहस बढ़ गई और गुलशन गुस्से में अपने घर चला गया। कुछ ही देर बाद वह रिवॉल्वर लेकर लौटा और हिमांशु के सिर में सीधी गोली मार दी। गोली लगते ही हिमांशु मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी गुलशन रिवॉल्वर लेकर अपने घर गया, वहां हथियार रख दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पास रिवॉल्वर का लाइसेंस नहीं था और उसने अवैध हथियार अपने पास रखा हुआ था। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी के घर से रिवॉल्वर बरामद कर लिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी गुलशन ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी में नौकरी करता है। हालांकि वह किस पद पर कार्यरत है, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पुलिस अब ग्लाडा से भी आरोपी की डिटेल निकाल रही है। पिता के मरने के बाद उसे ग्लाडा में नौकरी मिली थी।

वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एस.एच.ओ. बलविंदर कौर का कहना है कि हत्यारे ने किस कारण को लेकर गोली मारी है। यह कारण हत्यारे को गिरफ्तार करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ हत्या और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News