Ludhiana : रजिस्ट्री के नाम पर बड़ा फ्राड, लगाया 14.71 करोड़ रूपए का चूना

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:55 PM (IST)

लुधियाना  (गौतम): प्लाटों का बयाना करवा कर रजिस्ट्ररी ने करवा कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना दुगरी की पुलिस ने मामला दर्ज किया है । पुलिस ने जांच के बाद माता रानी मोहल्ला खन्ना के रहने वाले गगनदीप सिंह के बयान पर नूरवाला रोड़ के रहने वाले राजिरंदर कुमार उर्फ डाक्टर के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बना कर धोखा धड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है ।

 पुलिस को दिए बयान में गगनदीप सिंह ने बताया कि उक्त राजिंदर कुमार रीयल स्टेट का कारोबार करता है, उसने धोलारा जिला अहमदाबाद गुजरात में व केन्द्रीय सरकार व स्टेट सरकार की तरफ से सम्राटसिटी बनाने संबंधी प्रोजेक्ट में 28 प्लॉट 100-100 वर्ग गज के खरीदने का बयाना करवाया और उसने राजिंदर को 14 करोड़ 71 लाख रुपए दे दिए । लेकिन बाद में आरोपी ने ना तो कोई प्लॉट दिया और ना ही को रजिस्ट्ररी करवाई । सब इंस्पेक्टर अमलोक सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News