Ludhiana : Festive सीज़न में नगर निगम का बड़ा कदम:  जारी कर दिये ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:26 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): त्योहारों के सीज़न दौरान शहर भर में सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ज़ोन डी कार्यालय में शहर की विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के सदस्यों के साथ बैठक की। मीटिंग के दौरान नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचलवाल ने सख्त निर्देश दिए कि दुकानदार और रेहड़ी-पटरी वाले केवल पीली लाइन के भीतर ही रहें। पीली लाइन के बाहर सड़कों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी।

मार्केट एसोसिएशनों के सदस्यों को त्योहारों के सीज़न में ट्रैफिक प्रबंधन के लिए वॉलंटियर्स/ट्रैफिक मार्शल तैनात करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्हें अपने-अपने बाज़ारों में या नज़दीकी क्षेत्रों में अस्थायी पार्किंग स्थल स्थापित करने का प्रस्ताव पेश करने के लिए भी कहा गया। नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर विनीत कुमार, सहायक कमिश्नर गुरपाल सिंह, डीएसपी राज कुमार चौधरी, ट्रैफिक पुलिस के प्रतिनिधि इंस्पेक्टर सतवंत सिंह, तहबाज़ारी सुपरिंटेंडेंट और इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

मॉडल टाउन गोल मार्केट, फील्ड गंज, सराभा नगर मार्केट, घुमर मंडी, शास्त्री नगर और गुरु तेग बहादुर मार्केट समेत विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के सदस्य बैठक में शामिल हुए। नगर निगम कमिश्नर द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने चौड़ा बाज़ार, शिंगार सिनेमा रोड आदि के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठकें की।
 
नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचलवाल ने कहा कि मार्केट एसोसिएशनों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी दुकानदार या रेहड़ी-पटरी वाला पीली लाइन से बाहर सड़कों पर कब्जा न करे। मार्केट एसोसिएशनों को अपने-अपने बाज़ारों में वॉलंटियर्स या ट्रैफिक मार्शल तैनात कर पार्किंग और ट्रैफिक का प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें विशेष रूप से बाज़ारों में निगरानी रखेंगी और उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News