Ludhiana : नगर निगम आफिस में विधायक की औचक चैकिंग, मौके पर मुलाजिमों में मची खलबली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 06:31 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : लुधियाना सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर (पप्पी) ने बुधवार को माता रानी चौक के पास ज़ोन-ए के नगर निगम कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर और ज़ोनल कमिश्नर नीरज जैन के साथ विधायक अशोक पराशर ने लेखा शाखा, स्वास्थ्य शाखा, रिकॉर्ड रूम, सुविधा केंद्र आदि सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।

विधायक पराशर ने स्टाफ़ को निर्देश दिए कि वे ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर जनता की सेवा करें और यह सुनिश्चित करें कि जनता को नगर निगम कार्यालयों में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि फाइलों पर किसी भी तरह की देरी या विवाद न हो और जनता को कार्यालयों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर न किया जाए। कर्मचारियों को यह भी हिदायत दी गई कि पेंशन, ग्रेच्युटी आदि समय पर जारी किए जाएँ।

विधायक अशोक पराशर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर और डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर ने रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों को रिकॉर्ड का सही ढंग से प्रबंधन करने के निर्देश दिए। विधायक पराशर ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नागरिकों को नगर निगम कार्यालयों में अपना कार्य करवाने में कोई कठिनाई न हो और भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News