Ludhiana : पांच अवैध कॉलोनियों पर लटकी खतरे की तलवार! जारी हो गए ये निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:39 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने शनिवार को नगर निगम के ज़ोन सी क्षेत्र में अचानक निरीक्षण किया और शिमलापुरी, जसपाल बांगड़ और कंगणवाल में पांच गैर-कानूनी कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित कॉलोनाइज़र के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और इन पांच गैर-कानूनी कॉलोनियों में बनी इमारतों को ढहाया या सील किया जाए। इसके अलावा, गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहने पर संबंधित ATP और बिल्डिंग इंस्पेक्टरों के खिलाफ भी सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर परमदीप सिंह, ज़ोनल कमिश्नर गुरपाल सिंह, ATP नवनीत खोखर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

शिमलापुरी में ढंड पैलेस के पास गैर-कानूनी कॉलोनी स्थापित करने वाले कॉलोनाइज़र के खिलाफ FIR दर्ज करने, खाली इमारतों को सील करने और निर्माणाधीन इमारतों को ढहाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को कॉलोनाइज़र की संपत्ति को कुर्क करने के लिए भी काम करने के आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा, गणपति कॉलोनी (मॉर्गन क्रॉसिंग के पास) और कृष्णा कॉलोनी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। खाली इमारतों को सील किया जाएगा और निर्माणाधीन इमारतों को ढहाया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को इन कॉलोनियों में रजिस्ट्रियां रोकने के लिए माल विभाग और तहसीलदार को भी पत्र लिखने के निर्देश दिए गए हैं। बाद में, कंगणवाल क्षेत्र में दो कॉलोनियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। गैर-कानूनी निर्माणों के अलावा, बिल्डिंग शाखा के अधिकारियों को गैर-कानूनी रूप से बनाई जा रही कॉलोनी के गेट को सील करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम कमिश्नर डेचलवाल ने कहा कि इन गैर-कानूनी कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ, इन इलाकों में तैनात संबंधित ATP और बिल्डिंग इंस्पेक्टरों के खिलाफ भी कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जो कार्रवाई करने में असफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे आगे भी अचानक निरीक्षण करते रहेंगे और गैर-कानूनी निर्माणों तथा बिल्डिंग शाखा के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News