पंजाब में बड़ी वारदात, कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर ह+त्या

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:26 AM (IST)

साहनेवाल: थाना साहनेवाल के अधीन आने वाले क्षेत्र आनंदपुर में देर रात 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक अहाते के मालिक युवक को गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अतीत कुमार (36) पुत्र इंदराज सिंह के रूप में हुई है। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। अतीत कुमार, साहनेवाल के यूथ कांग्रेस नेता अनुज कुमार का भाई था।

congress leader  s brother shot dead in punjab

यह घटना गांव नंदपुर की पुली पर स्थित ठेके के पास बने अहाते की है। जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे दो युवक अहाते में आए और कुछ खाकर जाने लगे। जब अहाता मालिक ने पैसों की मांग की तो अज्ञात युवकों ने उसे गोली मार दी, जो सीधे उसके दिल में लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

घटना के बारे में मृतक अतीत कुमार के भाई अनुज कुमार ने बताया कि यह कोई 100-200 रुपये की बात नहीं है, बल्कि एक सोची-समझी साज़िश का हिस्सा है। उधर, थाना पुलिस का कहना है कि गोली मारने वाले युवक 20-22 साल के हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News