पंजाब के राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, 218 पटवारियों के तबादले

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:35 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में बड़ा फेरबदल सामने आया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने 218 पटवारियों के तबादले कर दिए हैं। सरकार ने मंगलवार को राजस्व विभाग में तैनात 218 पटवारियों के तबादले कर दिए हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि बाढ़ के हालात के चलते अभी यह आदेश लागू नहीं होंगे, क्योंकि अभी बाढ़ से फसल खराब होने के चलते गिरदावरी का काम भी चल रहा है, और सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यों में व्यस्त हैं। जिसके चलते सरकार ने 15 अक्तूबर से इन तबादलों के आदेशों को लागू करने का फैसला लिया है। इनमें लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, अमृतसर, संगरूर, बठिंडा और फरीदकोट सहित अन्य जिलों के पटवारी शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News