Ludhiana : शहर के इन इलाकों में पहुंची पुलिस ही पुलिस, जानें क्या है माजरा

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 06:57 PM (IST)

लुधियाना : कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना ने त्योहारों के मौके पर जनता की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए एक विशेष सुरक्षा मुहिम चलायी है। इस मुहिम के तहत ए.डी.सी.पी. ज़ोन-3 के अंतर्गत आने वाले थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान पुलिस पार्टियों ने शहर की मुख्य सड़कों और संवेदनशील इलाकों में वाहनों की विस्तृत जांच की। खासतौर पर काली फिल्म लगी गाड़ियाँ, हॉर्न और अनधिकृत लाइटों वाले वाहन चेक किए गए और उनका चालान किया गया।

इस दौरान जनता से कानूनी नियमों का पालन करने और सहयोग देने की अपील भी की गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की मुहिमों का उद्देश्य शहर में अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण रखना, त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखना और लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। कमिश्नरेट पुलिस ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखी जाएगी, ताकि शहर में अमन-चैन और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News