लुधियाना में गुंडागर्दी का नंगा नाच, सुबह 4 बजे बाइक सवारों ने किया यह कांड

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 05:30 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाल की पुलिस ने मोटरसाइकिल लूटने वाले छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी, थानेदार जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता जगसीर सिंह, पुत्र हाकिम सिंह, निवासी एकता कॉलोनी ने शिकायत दर्ज करवाई। 

उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को वह सुबह लगभग साढ़े 4 बजे अपने मोटरसाइकिल पर काकोवाल रोड की ओर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार छह लुटेरे आए, जिनके हाथों में तलवारें थीं।

उक्त लुटेरों ने उन्हें गाली-गलौच करते हुए तलवार से डराया और उनकी मोटरसाइकिल जबरदस्ती लूटकर फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News