Ludhiana : नाकाबंदी पर पुलिस भी रह गई दंग, जब कार से बरामद हुई यह बड़ी खेप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:41 PM (IST)

पायल (विनायक):  "नशे के खिलाफ युद्ध" के तहत चलाई जा रही विशेष मुहिम में पायल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शराब तस्कर नौजवान को 35 पेटियों अवैध शराब और एक अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया। गिरफ्तार नौजवान की पहचान मंदीप सिंह उर्फ़ मनी, पुत्र जसपाल सिंह, निवासी गाँव बगली कलां, थाना समराला, जिला लुधियाना के रूप में हुई।

यह कार्रवाई इंस्पेक्टर हरदीप सिंह, प्रभारी C.I.A स्टाफ खन्ना, और सहायक थानादार हरप्रीत सिंह, थाना पाइयल की अगुवाई में पुलिस टीम ने मिलकर की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 4 अक्टूबर को पुलिस पार्टी सहायक थानादार हरप्रीत सिंह की अगुवाई में बीजा-पायल रोड पर गांव गोबिंदपुरा के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान किसी खास मुखबिर ने पुलिस पार्टी को जानकारी दी कि मंदीप सिंह उर्फ़ मनी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर PB18-D-0030 से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर पाइयल की ओर आ रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने तुरंत नाकाबंदी की और उक्त गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान 35 पेटियों अवैध शराब बरामद की गई, जिनमें 35 पेटी शराब की शामिल थीं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मंदीप सिंह उर्फ़ मनी ने खुलासा किया कि वह काफी समय से अवैध शराब की तस्करी करता आ रहा है।  

पूछताछ में आरोपी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि 9 अप्रैल 2025 को गुरप्रीत वर्मा ने गांव चनकोइयाँ में जमीन कब्जा लेने के दौरान हुए झगड़े में अपनी .32 बोर अवैध पिस्तौल से 5 राउंड फायर किए थे। इसके बाद मंदीप सिंह ने यह पिस्तौल अपने घर में छिपा दी थी। पुलिस रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर .32 बोर पिस्तौल, मैगज़ीन और 2 जिंदा राउंड बरामद किए गए।

आरोपी मंदीप सिंह उर्फ़ मनी के खिलाफ थाना पायल में आबकारी एक्ट और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की पूछताछ जारी है, जिसमें और भी महत्वपूर्ण खुलासों की पूरी संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News