Ludhiana की सड़कों पर ''No Rule Zone''... मंडरा रहा बड़ा खतरा
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 01:35 PM (IST)

लुधियाना (गणेश): लुधियाना की सड़कों पर इन दिनों लापरवाही का बोलबाला देखने को मिल रहा है। शहर के कई इलाकों में खुलेआम ऑटो में बैठे युवा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। न किसी चौक की परवाह, न सिग्नल का डर। मानो शहर की सड़कों को अपनी मस्ती का अड्डा बना लिया हो!
कई जगहों पर तो ये युवा खुलेआम शराब का सेवन करते हुए और तेज आवाज में गाने बजाते हुए ऑटो में घूमते हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि न तो कोई इन्हें रोकने वाला है, न ही सीसीटीवी कैमरों की नजर में इनकी हरकतें आती हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें कभी भी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती हैं, लेकिन प्रशासन की आंखों पर जैसे पट्टी बंधी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here