Ludhiana : शादी में गया था परिवार, घर आकर देखा तो उड़े होश

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 11:02 PM (IST)

लुधियाना (गणेश) : कैलाश नगर रोड , शिमला कॉलोनी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब शादी-समारोह में शामिल परिवारों के घर भी सुरक्षित नहीं रहे। पीड़ित मनु ने बताया कि वह अपने साले की शादी में शामिल होने फिरोज़पुर गया हुआ था। इसी बीच चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान और नकदी उड़ा ली।

चोर घर से तीन जोड़ी सोने के टॉप्स, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का कड़ा और करीब सवा लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि वारदात की शिकायत थाना जोधेवाल पुलिस को दी गई, मगर पुलिस अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई ही चोरों के हौसले बढ़ा रही है। CCTV कैमरों में फुटेज मिलने के बावजूद कार्रवाई न होना गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। यह वारदात शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रही है और लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News