Ludhiana से गुजरने वाले वाहन चालक सावधान, कहीं फंस ना जाएं आप
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:56 AM (IST)

लुधियानाः शहर में अब अगर प्रैशर हॉर्न बजाया तो ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने डैसीबल मीटर से जांच कर चालान करने शुरू कर दिए है। ट्रैफिक पुलिस को वाहन में लगे हॉर्न की डैसीबल क्षमता जानने के लिए सरकार द्वारा डैसीबल मीटर मुहैया करवाया गया है जिसे जोन इंचार्ज अवतार सिंह संधू ऑप्रेट कर रहे हैं।
उन्हें बकायदा इसकी ट्रेनिंग भी दी गई है। बता दें कि शहर में गुजरने वाले हैवी वाहन जैसे ट्रक, ट्राले और बसों के चालक प्रैशन हॉर्न का प्रयोग करते हैं जबकि मोटर व्हीकल एक्ट और प्रदूषण नियंत्रण एक्ट की बात करें तो प्रैशन हॉर्न का एक नियत क्षमता से अधिक प्रयोग निषेध है।
जोन इंचार्ज अवतार सिंह संधू ने बताया कि ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरप्रीत कौर पुरेवाल तथा ए.सी.पी. ट्रैफिक जतिन बांसल के दिशा निर्देशों पर डैसीबल मीटर की सहायता से उन वाहन चालकों के चालान शुरू किए गए है जिन्होंने अपने वाहनों में तय क्षमता से अधिक डैसीबल के हॉर्न लगाए हुए है।