Ludhiana : इस पुल की तरफ जाने वाले वाहन चालक सावधान! कहीं फंस न जाएं मुसीबत में

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 08:08 PM (IST)

लुधियाना : नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने जगराओं पुल की हाल ही में ढही बाहरी ईंटों की दीवार को फिर से स्थापित करने के लिए नगर निगम की ओर से चल रहे कामों का निरीक्षण किया और कार्य को तेज़ करने के निर्देश दिए।
हाल ही में शहर में भारी बारिश के बाद पुल की बाहरी दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसका सख़्त संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने क्षतिग्रस्त दीवार को फिर से स्थापित करने का काम शुरू किया और गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज (जी.एन.डी.ई.सी.) के विशेषज्ञों को भी इसमें शामिल किया गया है।

मुरम्मत का काम चल रहा है, इस कारण पुल के एक हिस्से (विश्वकर्मा चौक से रेलवे स्टेशन की ओर) केवल भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है ताकि और नुकसान से बचा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि मुरम्मत का कार्य एक हफ़्ते के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर परमदीप सिंह, निगरान इंजीनियर रणजीत सिंह, कार्यकारी इंजीनियर बलविंदर सिंह, जी.एन.डी.ई.सी. के विशेषज्ञ और अन्य अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।
 
डेचलवाल ने बताया कि जी.एन.डी.ई.सी. के विशेषज्ञों को विस्तृत अध्ययन करने और योजनाओं को लागू करने के लिए शामिल किया गया है, जिसमें उन्हें पुल की सड़कों (विश्वकर्मा चौक की ओर) को चौड़ा करने के विकल्पों की पड़ताल करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुल को मज़बूत बनाने के लिए भी कई कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News