लुधियाना वासियों पर फिर मंडराया खतरा, चिंता में लोग
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 05:37 PM (IST)

लुधियाना: सतलुज नदी में अचानक बढ़े जलस्तर के कारण लुधियाना के ससराली कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में फिर से खतरा मंडराने लगा है। इस दौरान बचाव के लिए प्रशासन और किसानों द्वारा अस्थाई बांध बनाए गए पर पानी के तेज बहाव के कारण बांध बनाने के लिए लगाए गए मिट्टी के बोरे बह गए।
वहीं पंजाब भर में भारी बारिश के अलर्ट के कारण लुधियाना में सतलुज के साथ सटे इलाकों के लोग सतर्क हैं। लोगों द्वारा नदी के किनारे जाकर जायजा लिया जा रहा है। आपको बता दें कि रविवार सुबह से सतलुज के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी देखी गई। इस कारण लोगों के मन में दहशत पाई जा रही है। वहीं प्रशासन द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए बांध के नजदीक टीमें तैनात की गई है और तैयारियां की जा रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here