जालंधर-लुधियाना National Highway जाम! फूटा लोगों का गुस्सा, जानें क्यों...

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 04:54 PM (IST)

लुधियाना: जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर बाईपास चौक नजदीक पुल पर एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने एक्टिवा सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस दौरान एक्टिवा सवार व्यक्ति की टिप्पर के टायर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, टिप्पर चालक टिप्पर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इस घटना के बाद मृतक के परिवार व अन्य लोगों ने सड़क पर धरना देकर आवाज़ाही रोक दी और टिप्पर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही थाना सलेम टैबरी की पुलिस मौके पर पहुंची, धरनाकारियों को समझाकर उठाया और सड़क पर यातायात बहाल किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में क्षतिग्रस्त एक्टिवा और टिप्पर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

जांच अधिकारी थाना प्रभारी प्रेमचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान राजेश कुमार (31 वर्ष) के रूप में हुई है। उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि टिप्पर चालक मौके से फरार है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News