लुधियाना में तहसील से आया एक और चौकाने वाला मामला, लोगों में रोष
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:01 AM (IST)

लुधियाना (बेरी): लुधियाना पश्चिमी तहसील से एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। अब तक जहां आम रजिस्ट्री पर बार-बार ऑब्जैक्शन लगाने को लेकर सब-रजिस्टार पर सवाल उठते रहे, वहीं अब मॉर्टगेज डीड पर भी ऐतराज लगाए जाने शुरू हो गए हैं।
मॉर्टगेज डीड करवाने आए एक व्यक्ति ने बताया कि अब तक पश्चिमी तहसील में हजारों मॉर्टगेज डीड बिना किसी रुकावट के हो चुकी हैं, पहले मॉर्टगेज डीड पर जब आवेदक अपॉइंटमैंट लेता है तब दोनों पार्टियों के आईडी लिए जाते थे और बिना अथॉरिटी लैटर के ही मॉर्टगेज डीड कर दी जाती थी अब सब रजिस्ट्रार की तरफ से कहां जा रहा है कि बैंक की तरफ से जो अथॉरिटी लेटर आएगा उसे पर मॉर्टगेज डीड की जाएगी लेकिन अब तक हजारों की संख्या में तहसील पश्चिमी में मॉर्टगेज डीड बिना अथॉरिटी लेटर के हो चुकी है लेकिन हाल के दिनों में सब-रजिस्टार ने उन पर भी आपत्ति डालनी शुरू कर दी है। इससे लोगों में गहरी नाराजगी है।
लोगों का कहना है कि यह रवैया जानबूझकर काम रोकने और आवेदकों को परेशान करने जैसा है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह पूरा मामला रिश्वतखोरी की ओर इशारा करता है या फिर लोगों को फालतू घुमाने की नीति अपनाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here