लुधियाना में दुकानों पर सरेआम लोगों को परोसा जा रहा... सामने आए सच से उड़ाए होश
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:52 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): मुल्लांपुर शहर और आसपास के गांवों के निवासी औद्योगिक शहर लुधियाना में दिन-दिहाड़े नकली दूध, पनीर, खोया और मिठाइयां आम लोगों को परोस रहे हैं।
बोपाराय कलां के युवाओं व समूह पंचायत ने दुकान पर नकली पनीर बना रहे दुकानदार हिमांशु को खुद दबिश देकर पकड़ा और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा, जबकि दुकानदार से नकली पनीर, पाउडर, यूरिया, डिटर्जेंट व दूध तैयार करने वाले कैमिकल गांव के किसानों की उपस्थिति में पकड़वाए गए।
गांव निवासियों ने बताया कि मिठाई की दुकान का मालिक हिमांशु जिम जाने वाले युवाओं को भी नकली पनीर परोसता था और उन्हें इस पर शक भी था। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सूचित किया गया था।
विभाग कुंभकरनी नींद से नहीं जागा तों फिर गांव के युवाओं, पंचायत व किसानों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल बनाया हुआ नकली पनीर भी बरामद करवाकर विभाग को भी नींद से उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here